नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हरियाणा रोज़गार कार्यालय द्वारा 18 अगस्त 2020 को रोज़गार मेला (Rozgar Mela) का आयोजन किया जायेगा उसके बारे में | इससे पहले 30 जुलाई 2020 को भी रोज़गार मेला का आयोजन किया गया था|
आज की इस पोस्ट में आपको
18 अगस्त को रोज़गार मेला (Rozgar Mela) लगने वाला है उससे
जुडी सारी जानकारी दि जाएगी जैसे की रोज़गार मेला कब से कब तक लगेगा और कहाँ लगेगा
| अगर आप भी ये सारी जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें |
इस पोस्ट में आपको 18 अगस्त को लगने वाले रोज़गार मेले से जुडी सारी जानकारी दि
जाएगी |
Haryana Rozgar Mela 2020 Complete Details :-
Rozgar Mela
Start Date – 18 अगस्त 2020
Rozgar Mela
End Date – 18 अगस्त 2020
Registration
CutOff Date – 18 अगस्त 2020
Contact Person Detail
Contact
Person Name – Sh. Omparkash
Contact
Person Email – dlerohtak2008@yahoo.co.in
Contact
Person Mobile – 7027717150
Location
District – Rohtak
Tehsil – Rohtak
Place –
Divisonal Employment Office Hall No. 301 Third Floor Mini Secretariat Sonepat
Stand Rohtak
तो दोस्तों
ऊपर आपको जानकारी दी गयी की रोज़गार मेला कब से कब तक और कहाँ लगेगा | अब बात करते
हैं की इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है :-
Rozgar
Mela How to Apply (आवेदन कैसे करें)
1.दोस्तों रोज़गार मेले
में शामिल होने के लिए सबसे जरुरी है की आपका हरियाणा रोज़गार कार्यालय में
रजिस्ट्रेशन होना चाहिए | हरियाणा रोज़गार
कार्यालय का लिंक आपको पोस्ट के लास्ट में मिल जायेगा |
2.दोस्तों अगर आप रोज़गार
पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो फिर आपको दिए गए पते पर जाना है कुछ जरुरी दस्तावेज के
साथ जिनकी लिस्ट निचे दि गयी |
- रोज़गार कर्यलाय identity Card
- बायो डाटा (Resume)
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- Haryana Residence Certificate (यदि हो तो)
दोस्तों ऊपर दिए गए
दस्तावेज तो आपको लेकर जाने ही है इसके साथ अगर आपके पास कोई और योग्यता का प्रमाण
पत्र हो या और कोई डॉक्यूमेंट हो तो आप ले जा सकते है जैसे की आपका पैन कार्ड,वोटर
कार्ड आदि |
Employment Department Website Link :- Click Here
0 Comments